IPL 2019: Rohit Sharma criticize umpiring error says Mistakes shouldn't happen| वनइंडिया हिंदी

2019-03-29 24

Umpire S. Ravi’s failure to spot the no-ball off the last ball of the Royal Challengers Bangalore innings might have helped Mumbai Indians win a humdinger of a match on Thursday, but MI skipper Rohit Sharma believes that these mistakes shouldn’t happen as they are game changers. He even pointed at the wide that was given off Jasprit Bumrah in the 19th over which he felt was a bit harsh on the bowler.

रोहित शर्मा ने नो बॉल विवाद पर कहा, ''जब मैं मैदान के अंदर आ रहा था तो किसी ने मुझे बताया कि मलिंग की आखिरी गेंद नो बॉल थी। इस तरह की गलतियां खेल के लिए सही नहीं हैं। बुमराह की एक गेंद वाइड नहीं थी,लेकिन अंपयार ने उसे वाइड दे दिया। इस तरह की छोटी-छोटी गलतियों से पूरा गेम बदल जाता है। वहीं, टीवी भी लगा हुआ है। अंपायरों को देखना चाहिए कि क्या हो रहा है। यह बहुत निराशाजनक है। मुझे उम्मीद है कि अंपायर इस तरह की गलतियों दोबारा नहीं करेंगे।

#IPL2019 #RohitSharma #UmpireSRavi # LasithMalinga